बंद करे

आदित्य मंदिर

आदित्यमंदिर, उत्तराखंडके चम्पावत जिले के रमक गांव में स्थित भगवान सूर्य और शिव का यह एक भव्य मंदिरहैl यह भगवन सूर्य के कुछ प्रसिद्ध एवंदुर्लभमंदिरोंमें से एक है जिसकी स्थापना १६वी सताब्दी में चंद वंश के राजाओं द्वारा की गयी थी l ऐसा भी माना जाता है किअज्ञातवास के दौरान पांडवो ने यहाँ आकारभगवान शिव का पूजन किया था औरशिवलिंगकी स्थापना कीथी l

यह मंदिर हिन्दुओं के दो प्रसिद्ध देवताओं – सूर्यऔर शिव का धाम मानाजाताहै इसीलिए यह‘शिवादित्यमंदिर’के नाम से भी विख्यात हैlक्षेत्र में इस पावन मंदिर की बहुत धार्मिक महत्ता है और दूर दूर से हर वर्ग के श्रद्धालु यहाँ पूजा अर्चना करने आते है l प्रत्येक वर्ष अगस्त/ सितम्बरमाह में पड़ने वाले“सूर्य सष्टि” केपावन अवसर पर यहाँतीन दिवाशीय मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सूर्य की विशेष पूजा अर्चना की जाती है l

आदित्यके इस अलौकिक मंदिर के समीप दो और विख्यात – ‘एडी’ और ‘भूमिया’ के मंदिर भी विराजमान है l यह दोनों मंदिरविशालकाय और सुरम्यदोबांजके पेड़ो के निचेस्थापित है जो इनकी सुन्दरता में चार चाँदलगा देते है l

रमक में निहितआदित्य का यहमंदिर चम्पावतजिलामुख्यालयसे लगभग ७५ किमी. औरकाठगोदाम(नजदीकी रेलवे स्टेशन) से लगभग ११५ किमी. की सुगम्य दुरी पर स्थित हैl यह पावन स्थान सुन्दर पहाडियों, पेड़ोऔरअन्यप्राकृतिकसुन्दरता से अलंकृत पर्यटन की दृष्टी सेअपार संभावनाओ को समेटे हुए है l यहाँपहुँचने के लिए मोटरमार्ग उपलब्ध है, श्रद्धालु यहाँ वर्ष के किसी भी समयआसानी से पहुँचसकते हैl

 

फोटो गैलरी

  • Adi & Bhumia Temple
  • आदित्य मंदिर
  • आदित्य मंदिर

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

आदित्य मंदिर से निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है जो कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में 160 किमी दूर स्थित है। पंतनगर हवाई अड्डे से आदित्य मंदिर तक टैक्सी उपलब्ध हैं। पंतनगर एक सप्ताह में चार उड़ान दिल्ली के लिए उपलब्ध है |

ट्रेन द्वारा

आदित्य मंदिर चम्पावत से ७० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। टनकपुर रेलवे स्टेशन से आदित्य मंदिर तक टैक्सी और बस आसानी से उपलब्ध हैं। टनकपुर लखनऊ, दिल्ली, आगरा और कोलकाता जैसे भारत के प्रमुख स्थलों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन के लिए उपलब्ध होती है और आदित्य मंदिर टनकपुर के साथ मोटर वाहनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

सड़क के द्वारा

आदित्य मंदिर उत्तराखंड राज्य और उत्तरी भारत के प्रमुख स्थलों के साथ मोटर वाहनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आईएसबीटी आनंद विहार की बसें टनकपुर, लोहाघाट और कई अन्य गंतव्यों के लिए उपलब्ध हैं, जहां से आप आसानी से स्थानीय कैब या बस तक पहुंच सकते हैं